Home > Lead Story > पीओके के आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना ने किया हमला, पल-पल की अपडेट्स ले रहे राजनाथ

पीओके के आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना ने किया हमला, पल-पल की अपडेट्स ले रहे राजनाथ

पीओके के आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना ने किया हमला, पल-पल की अपडेट्स ले रहे राजनाथ
X

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत से बात कर जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के सीजफायर उल्लंघन और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली।

सूत्रों के मुताबिक रक्षामंत्री ने थल सेनाध्यक्ष से फोन पर बात कर पूरे हालात की जानकारी ली। रावत ने उन्हें पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी किए जाने और जवाबी कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रक्षामंत्री स्वयं पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने रावत से कहा कि वह उन्हें हालात की जानकारी देते रहें।

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के बाद बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने तंगधार सेक्टर में सीमा के उस पार पीओके में हमले किए और कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय जवानों ने इस दौरान आर्टिलरी गन का भी इस्तेमाल किया।

कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के जवान समेत 20 से अधिक आतंकी मारे गए और कई के घायल होने की सूचना है।

Updated : 20 Oct 2019 11:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top