Home > Lead Story > इमरान खान के बयान गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ : विदेश मंत्रालय

इमरान खान के बयान गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ : विदेश मंत्रालय

इमरान खान के बयान गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ : विदेश मंत्रालय
X

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कश्मीर में जिहाद करने के ऐलान की निंदा करते हुए कहा कि युद्ध विराम सीमा(एलओसी) की ओर पाकिस्तान की किसी मार्च को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि किसी संप्रभु देश की सीमा की ओर कूच करना अंतरराष्ट्रीय तौर-तरीकों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इमरान खान के बयान गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ हैं। किसी उच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए ऐसा बयान देना उचित नहीं है।

रवीश कुमार ने कहा कि इमरान खान को इस बात की समझ नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों का संचालन किस तरह किया जाता है। पाकिस्तान का रवैया एक सामान्य देश के व्यवहार जैसा नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा और उसके बाद कई ऐसे बयान दिए हैं जो आपत्तिजनक हैं। इमरान खान कश्मीर में जिहाद का खुले रूप से ऐलान कर रहे हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

Updated : 4 Oct 2019 2:42 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top