Home > Lead Story > #HowdyModi : सब चंगा सी, मजामा छे, सब खूब भालो...

#HowdyModi : सब चंगा सी, मजामा छे, सब खूब भालो...

#HowdyModi : सब चंगा सी, मजामा छे, सब खूब भालो...
X

नई दिल्ली। अमेरिका के तेल और गैस की राजधानी के रूप में मशहूर ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आयोजित हाउडी मोदी का आयोजन। हाउडी मोदी का मतलब- आप कैसे हैं? हाउ डू यू डू। अभिवादन के लिए इस्तेमाल होने वाला जुमला।

अपने सम्मान के लिए आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका न केवल दिलचस्प जवाब दिया बल्कि भारतीय समाज की अनेकता में एकता का संदेश भी बखूबी रखा। उन्होंने कहा कि `हाउडी मोदी... मेरा तो मन कहता है उसका जवाब यही है कि भारत में सब अच्छा है।'

हिंदी के बाद उन्होंने पंजाबी, बांग्ला, गुजराती सहित भारत की कई अन्य दूसरी भाषाओं में भी इसका जवाब देते हुए कहा कि `सब चंगा सी। माजामा छे, एलम सौकियाम, सब खूब भालो, सबू भाल्लाछी।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद हंसते हुए कहा कि `मेरे अमेरिकी मित्र इससे आश्चर्यचकित हैं कि मैने क्या कह दिया। प्रेसिडेंट ट्रंप और मेरे अमेरिकी मित्रों, मैने भारतीय भाषाओं में केवल यह कहा कि सबकुछ ठीक है।'

भारतीय ऋतुओं और भाषाई विविधता की भारत के समावेशी समाज से तुलना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि `अलग-अलग पंथ, संप्रदाय, सैकड़ों तरह के अलग-अलग क्षेत्रीय खानपान, अलग-अलग वेशभूषा और अलग-अलग मौसम एवं ऋतु चक्र भारत को अद्भुत बनाते हैं। सदियों से हमारा देश सैकड़ों भाषाओं, सैकड़ों बोलियों, सहअस्तित्व की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है।'

Updated : 23 Sep 2019 6:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top