Home > Lead Story > चौथा चरण : नौ राज्यों की 71 सीटों पर खत्म हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में बम्पर वोटिंग

चौथा चरण : नौ राज्यों की 71 सीटों पर खत्म हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में बम्पर वोटिंग

चौथा चरण : नौ राज्यों की 71 सीटों पर खत्म हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में बम्पर वोटिंग
X

नई दिल्ली। देश भर में आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में नौ राज्यों की 71 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। चौथे चरण में शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, औसत 64 फीसदी वोटिंग हुई। सर्वाधिक वोटिंग पश्चिम बंगाल में 76.47 प्रतिशत हुई। वहीं सबसे कम जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर 9.79 फीसदी वोट पड़े।

1. बिहार में 58.92 प्रतिशत मतदान

2. जम्मू-कश्मीर 9.79 फीसदी मतदान

3. मध्यप्रदेश में 65.86 फीसदी मतदान

4. महाराष्ट्र में 58.23 प्रतिशत मतदान

5. ओडिशा में 68 प्रतिशत मतदान

6. राजस्थान में 67.78 प्रतिशत मतदान

7. उत्तर प्रदेश में 57.58 फीसदी मतदान

8. पश्चिम बंगाल में 76.44 फीसदी मतदान

9. झारखंड में 63.40 फीसदी मतदान

चौथे चरण में 945 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। इनमें से 210 के खिलाफ आपराधिक मामले और 158 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओड़िशा की छह-छह, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर वोट डाले गए। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी मतदान हुआ।अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है।

अंबानी परिवार, शाहरुख और विवेक ओबेरॉय ने किया मतदान

मुंबई के पेडार रोड स्थित विला थेरेसा स्कूल में रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी, नीता अंबानी सहित उनके दोनों बेटों व बेटी ने अपना वोट डाला। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने ब्रांद्रा में अपना वोट डाला। मुंबई के जुहू इलाके में गांधीग्राम स्कूल में अभिनेता ‌‌विवेक ओबेरॉय और उनके पिता सुरेश ओबेरॉय ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


Updated : 29 April 2019 4:16 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top