Home > Lead Story > पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष करूणानिधि का निधन, परिजन पहुंचे अस्पताल

पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष करूणानिधि का निधन, परिजन पहुंचे अस्पताल

पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष करूणानिधि का निधन, परिजन पहुंचे अस्पताल
X

चेन्नई| तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि का आज निधन हो गया | कल देर रात से ही उनकी हालत बेहद नाजुक और स्थिर बनी हुई थी । आज शाम 4.30 बजे जारी किये गए अस्पताल के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी थी कि उनका लीवर ने काम करना बंद कर दिया है |

उल्लेखनीय है कि वह पिछले 11 दिन से शहर के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे और तब से आईसीयू में ही भर्ती थे । चिकित्सकों व विशेषज्ञों का एक दल इनकी सतत निगरानी कर रहा था जिसके कारण उनकी स्थिति स्थिर चल रही थी |

अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वाराज ने मंगलवार को जारी ताजा बुलेटिन में उनके निधन की जानकारी दी | हालांकि दो घंटे पहले पिछले कुछ घंटों में कलैंइगर एम करूणानिधि की नाजुक हालत में काफी गिरावट आने की बात कही गयी थी | उम्रदराज होने की वजह से अधिकतम चिकित्सीय मदद के बावजूद उनके महत्वपूर्ण अंगों की स्थिति ख़राब हो गयी थी ।''

उल्लेखनीय है कि 94 वर्षीय करूणानिधि की गंभीर हालत के कारण उनका पूरा परिवार अस्पताल में कल से ही जुटने लगा था और आज पूरा परिवार अस्पताल में आ गया था | द्रमुक कार्यकर्ता भी अस्पताल के बाहर जुटे हुए हैं | जबसे वे अस्पताल आये हैं तब से राजनेताओं के आने का सिलसिला जारी था | राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति समेत कई मुख्यमंत्री उनसे मिल चुके हैं | आज पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी, टी आर बालू, करूणानिधि की पत्नी दयालू अम्मल, पुत्री कनिमोझी, पुत्र एम के स्टालिन समेत हजारों लोग अस्पताल पहुँच गए हैं|

इधर सूत्रों का कहना है कि स्टालिन ने आज राज्य के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी से मुलाकात की और करूणानिधि की हालत की जानकारी दी | साथ ही मरीना बीच पर उनके स्मारक के लिए जमीन की भी मांग की |



Updated : 7 Aug 2018 7:28 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top