Home > Lead Story > कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह के भतीजे पर प्रचार के दौरान फायरिंग, वाहनों में तोड़फोड़

कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह के भतीजे पर प्रचार के दौरान फायरिंग, वाहनों में तोड़फोड़

भिण्ड/स्वदेश वेब डेस्क। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में है। भिण्ड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को सुबह प्रचार करने गए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ गोविंद सिंह के भतीजे और उनके समर्थकों पर कुछ लोगों ने फायरिंग करते हुए उनके वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। पार्टी प्रत्याशी डॉ गोविन्द सिंह ने इस हमले के पीछे विपक्षी प्रत्याशी का हाथ बताया है।

बता दें कि लहार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक डॉ गोविन्द सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, भाजपा ने यहां से रसाल सिंह को टिकट दिया है। शनिवार को सुबह कांग्रेस उम्मीदवार डॉ गोविन्द सिंह का प्रचार करने के लिए उनके छोटे भाई का बेटा अनिरुद्ध प्रताप सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लहार क्षेत्र के आलमपुर थानांर्गत रुरई गांव पहुंचे थे। यहां उन पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग करते हुए पत्थर बरसा दिए, जिससे उनके तीन प्रचार वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने आलमपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन पर आठ-दस गोलियां चलाई गईं और पत्थरों से हमला कर उनके वाहनों में तोड़तोड़ की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Updated : 30 Nov 2018 3:01 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top