Home > Lead Story > महाराष्ट्र : तीनों की विचारधाराएं अलग, सरकार बनी भी तो ज्यादा दिन नहीं चलेगी - गडकरी

महाराष्ट्र : तीनों की विचारधाराएं अलग, सरकार बनी भी तो ज्यादा दिन नहीं चलेगी - गडकरी

महाराष्ट्र : तीनों की विचारधाराएं अलग, सरकार बनी भी तो ज्यादा दिन नहीं चलेगी - गडकरी
X

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना सरकार बनाने की कोशिशों में लगे हैं और जल्दी ही सरकार बन सकती है। ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की विचारधाराएं अलग हैं। अगर सरकार बन भी गई तो ज्यादा दिन चलेगी नहीं।गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिशों के बीच शिवसेना की बैठक में विधायकों ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में यह बैठक मातोश्री में हुई।

विधायकों की बैठक के बाद पार्टी के एक विधायक प्रताप सारनिक ने कहा कि सभी विधायकों ने मांग की है कि सरकार में पार्टी का नेतृत्व उद्धव ठाकरे ही करें। एक अन्य विधायक उदय सावंत ने कहा कि हमने सरकार बनाने को लेकर लिए जाने वाले सभी फैसले लेने की छूट उद्धव ठाकरे को दी है। हालांकि, उद्धव ठाकरे ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। वहीं, इससे पहले कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने सरकार गठन पर राज्यस्तरीय बैठकों में इस पद की मांग नहीं की है।

सूत्रों ने भाषा को बताया है कि मुख्यमंत्री पद पांच साल के लिए शिवसेना को दिया जा सकता है। ठाकरे ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के नेता कुछ लंबित मामलों को स्पष्ट करने के लिए शुक्रवार को बाद में साथ में बैठेंगे और सरकार गठन का दावा करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के समय को लेकर फैसला लेंगे।


Updated : 22 Nov 2019 10:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top