Home > Lead Story > देश देख रहा है कि चौकीदारी की चौकसी से भ्रष्टाचारी कैसे बौखलाए है : प्रधानमंत्री

देश देख रहा है कि चौकीदारी की चौकसी से भ्रष्टाचारी कैसे बौखलाए है : प्रधानमंत्री

पीएम ने असम को 39 हजार करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

देश देख रहा है कि चौकीदारी की चौकसी से भ्रष्टाचारी कैसे बौखलाए है : प्रधानमंत्री
X
Image Credit : ANI Tweet

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को राजधानी गुवाहाटी के बाहरी इलाके चांगसारी में लगभग 39 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से असम में विकास की रफ्तार को काफी गति मिलेगी।

पूर्वोत्तर के स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स के लिए भूमि पूजन किया। साथ ही नुमलीगढ़ स्थित असम बॉयो-रिफायनरी, बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइप लाइन, ब्रह्मपुत्र घाटी के कामरूप एवं कामरूप (मेट्रो) जिला के साथ ही बराक घाटी के हैलाकांदी एवं करीमगंज जिलों में शहरी गैस वितरण व्यवस्था का शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने कहा कि असम की वर्तमान सर्वानंद सोनोवाल सरकार को बधाई देता हूं कि मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि चौकीदार की चौकसी से भ्रष्टाचारी बौखलाए हुए हैं। और मोदी को रोज नई गाली देते रहते हैं। देश के लिए क्या करना है इस पर वे चुप रहते हैं। बस इस बात की होड़ है कि मोदी को कौन ज्यादा गाली देते हैं। इनकी सिर्फ एक पहचान है महामिलावट।

इस मौके पर नॉर्थ-ईस्ट गैस ग्रिड का उद्घाटन, ब्रह्मपुत्र के ऊपर छह लेन वाले गुवाहाटी-उत्तर गुवाहाटी को जोड़ने के लिए सड़क पुल का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री ने किया। उत्तर गुवाहाटी में माउंडेड स्टोरेज वेसेल के एलपीजी क्षमता के विस्तार को प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया।

उन्होंने असम के तिनसुकिया जिले में स्थित होलोंग मॉड्यूलर गैस प्रोसेसिंग संयंत्र का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन व शिलान्यास अवसर पर तीन लाख से अधिक लोग मौजूद थे।

Updated : 9 Feb 2019 9:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top