Home > Lead Story > #DelhiElectionResults : AAP ने 18 और BJP ने 1 सीट जीती

#DelhiElectionResults : AAP ने 18 और BJP ने 1 सीट जीती

#DelhiElectionResults : AAP ने 18 और BJP ने 1 सीट जीती
X

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी एक बार फिर सबसे बड़ी सिकंदर बनकर सामने आई है। अभी तक के रुझानों से साफ है कि अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

- आप ने 18 सीटें जीत ली है और 45 सीटों पर आगे है। भाजपा ने 1 सीट जीती और 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

- मतगणना से पहले दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि मैं नर्वस नहीं हूं। आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा होगा। बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी आज दिल्ली सरकार में आ रही है।

दिल्ली के चुनाव परिणामों पर पूरे देश के लोगों की निगाहें टिकी हुई है ।वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद जारी सभी एक्जिट पोल ने केजरीवाल सरकार की सत्ता में वापसी की भविष्यवाणी कर दी, मगर भाजपा नेता हैं कि मानते ही नहीं।

उनका दावा है कि मंगलवार को जब ईवीएम खुलेगी तो सारे एक्जिट पोल फेल हो जाएंगे और भाजपा सबको चौंकाते हुए बहुमत से भी ज्यादा सीटें हासिल करेगी।

Updated : 11 Feb 2020 12:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top