Home > Lead Story > अमानवीयता : लात मारकर स्ट्रेचर से शव को गिराने वाला सिपाही लाइन अटैच

अमानवीयता : लात मारकर स्ट्रेचर से शव को गिराने वाला सिपाही लाइन अटैच

मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने इसका वीडियो बना लिया ।

अमानवीयता : लात मारकर स्ट्रेचर से शव को  गिराने वाला सिपाही लाइन अटैच
X

ग्वालियर। सुल्तानगढ़ के झरने में 15 अगस्त को हुए हादसे के बाद ग्वालियर और शिवपुरी के जिला और पुलिस प्रशासन ने जिस तरह संवेदनाएं दिखाई और स्थानीय लोग जी जान लगाकर मदद के लिए आगे आये उसने पहले तो चट्टान पर फंसे 45 लोगों को बचाने में मदद की फिर शवों को ढूंढने में जुटे रहे। जिसका परिणाम ये हुआ कि बचाव दल ने सभी 9 युवकों के शवों को खोज निकाला। इसी बीच एक पुलिसकर्मी का अमानवीय चेहरा भी सामने आया. हुआ यूँ कि रेस्क्यू टीम लगातार शवों को खोजने में जुटी थी। उनकी मदद के लिए और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ग्वालियर के मोहना थाने का पुलिस फोर्स भी लगा था। इसी बीच एक युवक का शव स्ट्रेचर से पानी में से निकाला गया।

वहां मौजूद एक युवक उस शव को स्ट्रेचर से अलग करने का प्रयास करने लगा लेकिन जब उस युवक से शव स्ट्रेचर से नहीं निकला तो वहां मौजूद मोहना थाने का आरक्षक रामवरन रावत आगे आया और उसने लात मारकर स्ट्रेचर को पलट दिया जिससे शव नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने इसका वीडियो बना लिया । थोड़ी ही देर में वीडियो वायरल हो गया। बात जैसे ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन तक पहुंची उन्होंने आरक्षक रामवरन को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया।

Updated : 18 Aug 2018 4:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top