Home > Lead Story > देर से पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने वायनाड लोकसभा सदस्यता की ली शपथ

देर से पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने वायनाड लोकसभा सदस्यता की ली शपथ

देर से पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने वायनाड लोकसभा सदस्यता की ली शपथ
X

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष एवं केरल के वायनाड से निर्वाचित होकर आये राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। गांधी ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ अंग्रेजी में ली।

कांग्रेस अध्यक्ष भोजनावकाश के बाद सदन में आये। सदन में सदस्यों को राज्यवार शपथ दिलाई जा रही है। गांधी को केरल से निर्वाचित हुए सदस्यों के साथ क्रमवार शपथ दिलायी गयी।

राहुल गांधी अपने चिरपरिचित परिधान सफेद कुर्ता और पायजामा पहनकर सदन आये थे। वह सदन में अंग्रिम पंक्ति में अपनी मां एवं रायबरेली से पुन: निर्वाचित हुईं सोनिया गांधी के साथ बैठे हुए थे।

शपथ लेने के लिए जब गांधी का नाम पुकारा गया तो सोनिया सहित कांग्रेस नेताओं एवं सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया। सोलहवीं लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष के लिए निर्धारित पहली पंक्ति में नहीं बैठकर दूसरी पंक्ति में बैठते थे।



Updated : 17 Jun 2019 2:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top