Home > Lead Story > पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, करेगी पूछताछ

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, करेगी पूछताछ

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, करेगी पूछताछ
X

नई दिल्ली। पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सीबीआई उनकी तलाश में कल से 3 बार उनके घर जा चुकी है। इस बीच कांग्रेस मुख्यालय में पी चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर खुद को निर्दोष बताया और वहां से अपने घर निकल गए। जिसके बाद सीबीआई की टीम भी उनके घर पहुंची। दरवाजा न खुलने पर टीम ने दीवार फांदकर अंदर एंट्री ली और कुछ देर पूछताछ करने के बाद उन्हें अपने साथ ले गई।

लाइव अपडेट

-सीबीआई पी.चिदंबरम को अपनी कार में बिठाकर ले गई।

-पी. चिदंबरम के घर के बाहर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

-चिदंबरम के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पुलिस की झड़प।

-इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भी चिदंबरम के घर पर पहुंच चुकी है।

-इस बीच खबर आ रही है कि सीबीआई की टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद मांगी है।

-चिदंबरम के घर का दरवाजा न खुलने पर सीबीआई की टीम दीवार फांदकर अंदर घुसी।

-इसके अलावा पी. चिदंबरम ने यह भी कहा कि स्वतंत्रता लोकतंत्र की नींव होती है और अगर मुझे जिंदगी व स्वतंत्रता में से किसी एक को चुनना हो तो मैं स्वतंत्रता को चुनूंगा।

-इस बीच पी. चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय से रवाना हो गए हैं। आपको बता दें कि ईडी और सीबीआई ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।

Updated : 21 Aug 2019 4:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top