Home > Lead Story > जम्मू कश्मीर में सरकार नहीं बनाएगी भाजपा : राम माधव

जम्मू कश्मीर में सरकार नहीं बनाएगी भाजपा : राम माधव

राज्य में शांति, प्रशासन और विकास के लिए राज्यपाल शासन जारी रखने के पक्ष में है।

जम्मू कश्मीर में सरकार नहीं बनाएगी भाजपा : राम माधव
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) महासचिव राम माधव ने स्पष्ट किया है कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाने का कोई प्रयास नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि वह राज्य में शांति, प्रशासन और विकास के लिए राज्यपाल शासन जारी रखने के पक्ष में है। शनिवार को राम माधव की यह टिप्पणी ट्विटर पर तब आई जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में दावा किया था कि पीडीपी विधायकों का एक बड़ा धड़ा भाजपा आलाकमान के संपर्क में है और भगवा दल राज्य में सरकार बनाने की कोशिश में है। राम माधव ने ऐसी खबरों को सिरे खारिज कर दिया है।

Updated : 8 July 2018 6:09 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top