Home > Lead Story > बंगाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अमित शाह

बंगाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अमित शाह

बंगाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अमित शाह
X

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में चुनावी सभा करने पहुंचे। रैली में उन्होंने राज्य की तृणमूल सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम दोबारा सत्ता में आते ही एनआरसी लाएंगे और शर्णार्थियों को भारतीय नागरिकता देंगे।

उन्होंने कहा कि बंगाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। लोगों को अपना काम कराने लिए टीएमसी को टैक्स देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय केवल 1.32 लाख करोड़ रुपये दिए गए जबकि एनडीए नीत भाजपा सरकार ने बंगाल को 4.24 लाख करोड़ रुपये दिए। लेकिन लोगों तक ये राशि नहीं पहुंच रही है जिसका सबसे बड़ा कारण राज्य में भारी संख्या में भ्रष्टाचार का होना है।

शाह ने कहा कि बम बनाने की इकाइयों के अलावा तृणमूल कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में पश्चिम बंगाल में और कोई फैक्टरी नहीं लगी है। टीएमसी हिंसा को अंजाम दे रही हैं और लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दीमक की तरह देश को घुसपैठिए बर्बाद कर रहे हैं। हम उन्हें निकाल कर बाहर फेकेंगे।

Updated : 1 May 2019 11:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top