Home > Lead Story > चारों तरफ एक ही आवाज आ रही है मोदी, मोदी, मोदी : अमित शाह

चारों तरफ एक ही आवाज आ रही है मोदी, मोदी, मोदी : अमित शाह

चारों तरफ एक ही आवाज आ रही है मोदी, मोदी, मोदी : अमित शाह
X

जालोर। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को राजस्थान के जालोर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार देवजी पटेल के समर्थन में चुनावी सभा में कहा कि 2014 से 2019 में मोदी जी ने गरीब कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए हैं। राहुल बाबा देश में घुमते हैं और कहते हैं गरीबों को न्याय दिलाएंगे। राहुल बाबा आपकी पांच पीढ़ी 55 साल तक शासन में रही और देश के गरीबों को नारा देने के अलावा कुछ और किया है क्या?

उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व में जालोर में केंद्रीय विद्यालय खोला गया, ब्रांद्रा से भगत की कोठी तक रेल सेवा शुरू की गई। स्थानीय विद्यालयों में डिजिटल लैब बनाई गई। सिरोही कृषि मंडी, पास्पोर्ट केंद्र बनाया गया। राजस्थान में इसी तरह के अनेकों विकास के काम मोदी सरकार ने किए हैं।

उन्होंने कहा कि जालोर में 1 लाख 18 हजार माताओं बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया, 198 माध्यमिक विद्यालयों की उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में पदोन्नति की गई और लगभग 50 हजार गरीबों को आवास देने का काम मोदी सरकार ने किया है।

किसानों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि जब किसान की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो जाएगी तो मोदी सरकार उन्हें पेंशन देगी। 2014 से 2019 तक जिस तरह से मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने काम किया है उस काम के कारण मोदी जी ने पूरे देश के लोगों का मन जीतने का काम किया है।

ये मारवाड़ की धरा, शौर्य इसकी पहचान

राजस्थान वीरों की भूमि है। अभी-अभी पुलवामा में आतंकी हमले में राजस्थान के पांच जवान शहीद हुए है। उनको मैं कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं। ये मारवाड़ की भूमि अपने शौर्य के लिए जानी जाती है और भारत आज जो परमाणु शक्ति बना है वो परमाणु परिक्षण भी यहीं पोखरण में किया गया था। उन्होंने कहा कि मैं देश की 259 लोकसभाओं में जाकर यहां आया हूं और चारों तरफ एक ही आवाज आ रही है -मोदी, मोदी, मोदी।

Updated : 26 April 2019 3:39 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top