Home > Lead Story > असम धेमाजी ब्लास्ट मामला : कोर्ट ने किए 6 आरोपी दोषी करार, 8 को किया बरी

असम धेमाजी ब्लास्ट मामला : कोर्ट ने किए 6 आरोपी दोषी करार, 8 को किया बरी

असम धेमाजी ब्लास्ट मामला : कोर्ट ने किए 6 आरोपी दोषी करार, 8 को किया बरी
X

दिसपुर। असम के धेमाजी स्कूल में 2004 में हुए बम ब्लास्ट केस में निर्णय सुना दिया है। धेमाजी कोर्ट ने 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है। वहीं 8 को बरी कर दिया है। कोर्ट ने अभी सजा का ऐलान नहीं किया है। आपको बताते जाए कि 15 अगस्त, 2004 को धेमाजी स्कूल में आतंकवादी समूह यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) द्वारा विस्फोट किया गया था।

पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इनमें से एक मौजूद नहीं है। बरी किए गए लोगों में मिनू बोरा, जोया चोटिया, जितेन चोटिया, अफ्सरा बोरा, गोविंद कालिता, जयचंद्र चोटिया, चंद्रनाथ गोगोई और मोहन चोटिया है।

सूत्रों ने बताया कि कोर्ट का यह निर्णय 15 लोगों की गवाही के बाद लिया है। आपको बताते जाए कि असम के धेमाजी स्कूल में 2004 में स्वतंत्रता दिवस पर बम ब्लास्ट किए गए थे। स्कूल के प्ले ग्राउंड के एक कोने पर IED बम लगा दिया गया था। इस हादसे में 18 लोग मारे गए थे। जबकि 40 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस घटना में मारे गए लोगों में 12 से 14 साल उम्र के बच्चे और कई अभिभावक भी शामिल थे।

Updated : 4 July 2019 1:08 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top