Home > Lead Story > Apple ने लॉन्च किए नॉच डिस्प्ले के साथ ड्यूल सिम स्मार्टफोन

Apple ने लॉन्च किए नॉच डिस्प्ले के साथ ड्यूल सिम स्मार्टफोन

एप्पल ने iPhone SE, X और 6s को बंद किया

Apple ने लॉन्च किए नॉच डिस्प्ले के साथ ड्यूल सिम स्मार्टफोन
X

स्वदेश वेब डेस्क। Apple ने iPhone X फोन लॉन्च होने के एक साल बाद बुधवार को अपने iPhone सीरीज के नए फोन iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR लांच कर दिए है। इन तीनों iPhones में कंपनी ने नॉच डिस्प्ले दिया है। iPhone Xs में 5.8 इंच की सुपर रेटीना ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा iPhone XS Max में 6.5 इंच की स्क्रीन होगी। और यह दोनों फोन ड्यूल सिम सपोर्ट वाले होंगे। iPhone XR में एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा और इसके 6.1 इंच की स्क्रीन होगी। वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ iPhone XS, Max, XR को कंपनी ने iPhone X के सक्सेसर के रूप में बाजार में उतारा है।


एप्पल ने आधिकारिक रूप से बताया है कि ये आईफोन ग्राहक को तीन कलर गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा। इन फोन में A12 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। चिपसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी का उपयोग हुआ है।

इसके साथ ही एप्पल ने iPhone SE, X और 6s को बंद कर दिया है

Updated : 14 Sep 2018 5:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top