Home > Lead Story > देश में नौकरीपेशा और मजदूरों के काम को लेकर हुआ बड़ा खुलासा : एनएसएसओ रिपोर्ट

देश में नौकरीपेशा और मजदूरों के काम को लेकर हुआ बड़ा खुलासा : एनएसएसओ रिपोर्ट

देश में नौकरीपेशा और मजदूरों के काम को लेकर हुआ बड़ा खुलासा : एनएसएसओ रिपोर्ट
X

नई दिल्ली। देश में नौकरीपेशा लोगों को सबसे ज्यादा काम करना पड़ता है जबकि मजदूरों को उनसे अपेक्षाकृत कम काम करना पड़ता है। नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन (एनएसएसओ) के सर्वे में इसका खुलासा हुआ है।

इस सर्वेक्षण के अनुसार, शहरों में नौकरीपेशा पुरुषों को सप्ताह में करीब 60 घंटे काम करना पड़ रहा है जबकि मजदूर हर हफ्ते 49 घंटे और स्वरोजगार में लगे शहरी लोग 58 घंटे काम करते हैं। हाल में जारी इस रिपोर्ट के अनुसार सप्ताह में शहरी नौकरीपेशा पुरुष जहां 60.3 घंटे काम करते हैं, वहीं महिलाओं को थोड़ी राहत है उन्हें तकरीबन 52.7 घंटे काम करना पड़ता है।

नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन ने ये आंकड़े वर्ष 2017-18 की चार तिमाहियों के दौरान एकत्रित किए थे। सभी तिमाहियों के नतीजे भी करीब करीब एक जैसे आए हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं को दफ्तर के काम में थोड़ी राहत दिखती है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष महिलाओं से करीब आठ घंटे ज्यादा काम करते हैं।

Updated : 7 Jun 2019 5:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top