Home > Lead Story > जम्मू कश्मीर के 575 युवा भारतीय सेना में हुए शामिल

जम्मू कश्मीर के 575 युवा भारतीय सेना में हुए शामिल

जम्मू कश्मीर के 575 युवा भारतीय सेना में हुए शामिल
X

श्रीनगर। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद केन्द्र सरकार ने लोगों को नौकरी देने का वादा किया। केन्द्र सरकार ने अपना वादा निभाते हुए देश के लिए कुछ कर गुजरने के उद्देशय से शनिवार को जम्मू-कश्मीर के 575 युवा भारतीय सेना की जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जेकेएलआई) बटालियन में शामिल होकर शपथ ली। सेना में शामिल जवानों की पासिंग आउट परेड जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के बाना सिंह परेड ग्राउंड में हुई। इस दौरान जवान प्रेरित दिखे और उनकी आवाज पूरे घाटी में गूंजती दिखी।

जवानों के पासिंग आउट परेड के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार द्वारा उनकी समीक्षा की गई। अश्विनी कुमार ने कहा, 'आज परेड का मानक हमारे पास अधिकारी प्रशिक्षण अकादमियों में पासिंग आउट परेड से कम नहीं था।' रेजिमेंट के महत्व पर जोर देते हुए, कुमार ने कहा कि रेजिमेंट कश्मीर से निकटता से जुड़ा हुआ था, क्योंकि यह मुख्य रूप से स्थानीय लोगों से बना था। कुमार ने कहा, 'सैनिकों के माता-पिता के साथ बातचीत करने पर, मैं देख सकता हूं कि लोगों में राष्ट्र की सेवा करने का जुनून है।'

वहीं, श्रीनगर के रहने वाले वसीम अहमद मीर को भारतीय सेना में शामिल होने पर काफी खुशी हुई। मीर ने कहा,'मैं बहुत खुश हूं, मेरे माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से हमें सेना में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मेरे पिता भी सेना में थे, उनकी वर्दी ने मुझे सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।'

इस कार्यक्रम में युवा सैनिकों के माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ-साथ कई नागरिक और सैन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए। इस दौरान अपने बेटे को सेना में शामिल होते देख माता-पिता में से एक ने कहा, 'मुझे बहुत गर्व है कि मेरा बेटा राष्ट्र की सेवा करेगा। मैं सेना से भी सेवानिवृत्त हो गया था। आज की परेड देखकर मुझे सेना में अपने ही दिनों की याद आ गई।

Updated : 31 Aug 2019 4:06 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top