Home > Lead Story > 35 दिन के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण

35 दिन के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण

बीआईएमआर के डॉ. अमित अग्रवाल ने किया सफल ऑपरेशन

35 दिन के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण
X

बीआईएमआर का दावा, दुनिया में ऐसी पहली घटना

ग्वालियर एक महीने के शिशु के पेट में भ्रूण! घटना आश्चर्यजनक है, लेकिन बीआईएमआर अस्पताल में ऐसा ही हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल के चिकित्सकों ने करीब डेढ़ घण्टे तक चले ऑपरेशन के दौरान 35 दिन के एक बच्चे के पेट से अविकसित भू्रण निकाला है। इस सफल ऑपरेशन के साथ बीआईएमआर अस्पताल ने अपना नाम विश्व स्तर का रिकार्ड हासिल कर लिया है। दतिया निवासी आकाश करोटिया की पत्नी ने 35 दिन पहले झांसी के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही बच्चे का पेट फूलने लगा। इस पर परिजनों ने 20 दिन पहले उस बच्चे को बीआईएमआर हॉस्पीटल में भर्ती कराया था, जहां चिकित्सकों ने बच्चे की सोनोग्राफी कराई तो पता चला कि बच्चे के पेट में गठान है।

चूंकि बच्चे की उम्र कम थी, इसलिए पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. अमित अग्रवाल ने 15 दिन इंतजार किया और बच्चे की उम्र 35 दिन होने के बाद डॉ. अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ उसका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन में बच्चे के पेट से अविकसित भू्रण निकला तो चिकित्सक भी चौंक गए। डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के केस पांच लाख बच्चों में से किसी एक में आता है। उन्होंने बताया कि शिशु के पेट में भू्रण होने के अभी तक दुनिया भर में 200 केस अस्पतालों में रिपोर्ट हुए हैं, लेकिन मात्र 35 दिन की उम्र वाले शिशु का ऑपरेशन कर उसके पेट से भू्रण बाहर निकालने की विश्व स्तर पर चिकित्सा क्षेत्र की यह पहली घटना है। इस ऑपरेशन का रिकार्ड बीआईएमआर हॉस्पीटल के नाम दर्ज हुआ है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि बच्चा अब स्वस्थ है और हम उस पर पूरी नजर रखे हुए हैं।

Updated : 15 Jun 2018 12:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Vikas Yadav

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top