Home > विदेश > यूएसए और ईरान में बड़ा तनाव : अमेरिका ने तैनात किए कतर के लिए लडाकू विमान

यूएसए और ईरान में बड़ा तनाव : अमेरिका ने तैनात किए कतर के लिए लडाकू विमान

यूएसए और ईरान में बड़ा तनाव : अमेरिका ने तैनात किए कतर के लिए लडाकू विमान
X

वॉशिंगटन। ईरान से बढ़ते तनाव को ध्यान में रखकर पेंटागन ने पहली बार एफ-22 रैप्टर स्टील्थ लड़ाकू विमानों को कतर के लिए तैनात कर दिया है। यह जानकारी अमेरिकी सेना ने दी। कतर में लड़ाकू विमानों की तैनाती को अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखकर देखा जा रहा है। अमेरिकी वायु सेना के मिलिटरी कमांड ने बताया कि अमेरिकी सेना और अपने हितों की रक्षा के लिए यह तैनात की गई है।

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि विश्वस्त खुफिया जानकारी मिली है कि ईरानी सेना और उसके समर्थक, इस क्षेत्र में अमेरिकियों पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। अल उदीद एयर बेस के पास अमेरिकी विमान को उड़ान भरते हुए भी देखा गया है। अमेरिका द्वारा मल्टिपार्टी न्यूक्लियर डील 2015 से हाथ खींचने और ईरान पर प्रतिबंध लगाने के बाद दोनों देशों में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते यह तनाव उस समय और बढ़ गया, जब ईरान ने अमेरिका के मानव रहित ड्रोन को मार गिराया था।usa

Updated : 29 Jun 2019 2:55 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top