Home > विदेश > ट्रंप ने एक बार फिर से अप्रवासियों को दिया बड़ा झटका, जाने क्या है मामला

ट्रंप ने एक बार फिर से अप्रवासियों को दिया बड़ा झटका, जाने क्या है मामला

ट्रंप ने एक बार फिर से अप्रवासियों को दिया बड़ा झटका, जाने क्या है मामला
X

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अप्रवासियों को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके अनुसार अमेरिका ने उन अप्रवासियों को वीजा नहीं देने की निर्णय लिया है, जो स्वास्थ्य बीमा और चिकित्सा संबंधी अपने खर्चों को नहीं उठा सकते हैं।

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को जारी एक घोषणा पत्र में कहा है कि इसका प्रभाव किसी ऐसे व्यक्ति पर नहीं होगा, जो शरणार्थी के रूप में शरण पाता है। यह नियम तीन नवम्बर से प्रभावी हो जाएगा। अमेरिका ने उन विदेशी प्रवासियों के प्रवेश को निलंबित और सीमित कर दिया है, जो स्वास्थ्य व्यवस्था पर वित्तीय बोझ डालते हैं। ये अप्रवासी तब तक वित्तीय बोझ बने रहेंगे, जब तक अमेरिका में उनके प्रवेश के 30 दिनों के अंदर उनका स्वास्थ्य बीमा नहीं हो जाता है या फिर वो मौजूदा शिक्षा खर्चों को उठाने में समर्थ न हो जाएं।

ट्रंप ने कहा कि आकड़ों से पता लगता है कि वैध अप्रवासी अमेरिका के नागरिकों की अपेक्षा बहुत कम स्वास्थ्य बीमा कराते हैं।

Updated : 5 Oct 2019 7:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top