Home > विदेश > ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक को लेकर काफी उत्सुक, इन मुद्दों पर होगी बात

ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक को लेकर काफी उत्सुक, इन मुद्दों पर होगी बात

ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक को लेकर काफी उत्सुक, इन मुद्दों पर होगी बात
X

वाशिंगटन। फ्रांस में जी-7 बैठक से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रविवार को मुलाकात होने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें वैश्विक मंदी समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

सीनियर ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक को लेकर काफी उत्सुक है, जहां पर सामरिक साझेदारी पर बात होगी। इसके साथ ही, रक्षा सहयोग, आतंकवाद और व्यापार पर सहयोग को बेहतर करने पर चर्चा होगी।

अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया जाना एक आंतरिक फैसला है। लेकिन, निश्चित तौर पर उसके क्षेत्रीय प्रभाव और क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए पीएम मोदी की योजनाओं के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप जानना चाहेंगे।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप यह बात पीएम से सुनना चाहेंगे कि दुनिया के सबसे लोकतंत्र के तौर भारत की भूमिका को लेकर कैसे वे कश्मीर में मानवाधिकार का सम्मान बरकरार रखेंगे और किसी तरह से तनाव कम करने की योजना है।

ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने आगे बताया कि हम ये उम्मीद करते है कि साकारात्मक चर्चा होगी जैसे ओसाका में जी-20 के दौरान और इस हफ्ते के शुरुआत में फोन पर हुई। अमेरिका चाहता है कि भारत टैरिफ कम करें और बाजार खोले।

Updated : 24 Aug 2019 9:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top