Home > विदेश > प्रधानमंत्री मोदी से सिख समुदाय ने रखी यह मांग, पढ़े पूरी खबर

प्रधानमंत्री मोदी से सिख समुदाय ने रखी यह मांग, पढ़े पूरी खबर

प्रधानमंत्री मोदी से सिख समुदाय ने रखी यह मांग, पढ़े पूरी खबर
X

ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में आज 50 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने आज ह्यूस्टन शहर में सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और भारत के विकास में अपने योगदान का भरोसा दिया। अमेरिका के ह्यूस्टन में बोहरा समुदाय के लोगों ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

सिख समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी को भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों पर बधाई देते हुए एक ज्ञापन सौंपा। सिख समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपते हुए 1984 के सिख दंगों, दिल्ली एयरपोर्ट का नाम गुरु नानक देव के नाम पर करने, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 और आनंद मैरिज एक्ट, वीजा एवं पासपोर्ट जैसे मुद्दों पर बोलने का अनुरोध भी किया। इस दौरान कैलिफोर्निया के अरविन के कमिश्नर अविंदर चावला ने बताया कि सिख समुदाय के लिए किए कामों और करतारपुर कॉरिडोर के लिए धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी मेगा शो में शामिल हो रहे हैं। ह्यूस्टन में एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में 'हाउडी मोदी कार्यक्रम' का आयोजन किया गया है। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद होंगे।

Updated : 22 Sep 2019 4:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top