Home > विदेश > यूएसए में खसरा का भयंकर प्रकोप

यूएसए में खसरा का भयंकर प्रकोप

यूएसए में खसरा का भयंकर प्रकोप
X

वाशिंगटन। अमेरिका में खसरा दिनोंदिन अपना पांव पसार रहा है। इस सप्ताहांत भी एक खसरा के मरीज का पता चला है। हालांकि यह देश इस बीमारी से मुक्त हो गया था।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, शनिवार को जॉर्जिया प्रांत में खसरा के एक मरीज का पता चला जिसने टीका नहीं लगवाया था।खसरा रोग के प्रकोप की शुरुआत अक्टूबर, 2018 में न्यूयॉर्क से हुई जब एक अभिभावक ने अपने बच्चों को खसरा का टीका नहीं लगवाया और उनके बच्चों को यह वारयल बीमारी हो गई।

इसके बाद से अमेरिका खसरा मुक्त देश नहीं रहा।हाल यह है कि इस साल 3 अक्टूबर को अमेरिका के 31 प्रांतों में 1250 लोगों को यह बीमारी हो चुकी थी जो एक रिकॉर्ड है।

जॉर्जिया प्रांत के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर के बीच खसरा के रोगियों के संपर्क में आने से उक्त व्यक्ति को खसरा हुआ है। विभाग खसरा पीड़ितों की पहचान करने में जुटा है।

Updated : 11 Nov 2019 2:44 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top