Home > विदेश > राजनाथ ने किया अमेरिकी नौसैनिक एयर स्टेशन का दौरा

राजनाथ ने किया अमेरिकी नौसैनिक एयर स्टेशन का दौरा

राजनाथ ने किया अमेरिकी नौसैनिक एयर स्टेशन का दौरा
X

वर्जिनिया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह टू प्लस टू वार्ता में शामिल होने के लिए अमेरिकी दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को यहां नॉरफॉक में नौसैनिक एयर स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान वहां बोइंग के लड़ाकू जेट का प्रदर्शन भी हुआ।

राजनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका में नौसैनिक एयर स्टेशन ओसाका, नॉरफॉक का दौरा किया और एक स्थिर प्रदर्शन और एफ/ए-18 ई के प्रदर्शन का भी अवलोकन किया।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'नेवल स्टेशन नॉरफॉक में मुझे यूएसएस ड्वाइट डी. ईसेनहॉवर, निमित्ज श्रेणी के एयरक्राफ्ट पर जाने का मौका मिला और हमने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा संबंधों पर विचार किय।'

इसके बाद एयर स्टेशन में सिंह की यात्रा के मद्देनजर कहा जा रहा है कि भारत अपने वायु सेना और नौसेना दोनों के लिए लड़ाकू जेट के इन विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इस सब के बीच अधिकारियों का कहना है कि एफ/ए-18 ई के निर्माता बोइंग ने इन लड़ाकू जेट विमानों के ब्लॉक III की पेशकश की है।

Updated : 18 Dec 2019 11:59 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top