Home > विदेश > नरेन्द्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री आबे से मिले, रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

नरेन्द्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री आबे से मिले, रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

नरेन्द्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री आबे से मिले,  रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
X

व्लादिवोस्तोक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम से अलग गुरुवार को रूस में यहां जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने परस्पर हितों के मुद्दे पर चर्चा की। विदित हो कि दिसम्बर महीने में भारत में होने वाले वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक में भाग लेने के लिए शिंजो आबे भारत आएंगे।

विदेश सचिव विजय गोखले ने संवाददाताओं से कहा कि वार्षिक शिखर बैठक की तारीख बाद में तय की जाएगी और जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी। गोखले ने बताया कि दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों दोशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच वार्षिक सम्मेलन से पहले दो प्लस दो की बैठक होगी।

इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाल ही में हुए जापान दौरे की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस दौरान रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

Updated : 5 Sep 2019 2:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top