Home > विदेश > पाक का रूपया अमेरिकी डॉलर से इतना कम, जानें

पाक का रूपया अमेरिकी डॉलर से इतना कम, जानें

पाक का रूपया अमेरिकी डॉलर से इतना कम, जानें
X

इस्लामाबाद।लगातार गिर रहा पाकिस्तान का रुपया शुक्रवार को रिकार्ड निम्नस्तर पर पहुंच गया। अब एक अमेरिकी डॉलर150 पाकिस्तानी रुपये के बराबर हो गया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से छह अरब डॉलर के बेलआउट मिलने के बाद से पाकिस्तान का रुपया लगातार टूट रहा है। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तानी रुपया के मूल्य में 3.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी और अंतर बैंक मार्केट में एक अमेरिकी डॉलर के मुकाले इसका भाव 146.2 रुपये था। लेकिन शुक्रवार को रुपया और टूट गया।

अंतर बैंक बाजार में यह डॉलर 149.50 रुपये बिक रहा है और खुले बाजार में यह 150 रुपये बिक रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का शेयर बाजार भी शुक्रवार को लुढ़क गया। कराची शेयर बाजार सूचकांक में 2.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों का कहना है कि रुपया में गिरावट अर्थव्यवस्था की सेहत का संकेतक है।

Updated : 18 May 2019 4:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top