Home > विदेश > पद्मलक्ष्मी को यूएनडीपी ने बनाया नया गुडविल एम्बैसेडर

पद्मलक्ष्मी को यूएनडीपी ने बनाया नया गुडविल एम्बैसेडर

पद्मलक्ष्मी को यूएनडीपी ने बनाया नया गुडविल एम्बैसेडर
X

वॉशिंगटन। इंडियन-अमेरिकन टीवी पर्सनैलिटी पद्मलक्ष्मी को यूएनडीपी ने अपना गुडविल एम्बैसेडर नियुक्त किया है। पद्मलक्ष्मी को दुनिया भर में असामनता और भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जाना जाता है।

यूएनडीपी के मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पद्मलक्ष्मी ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं। इस पर हम संकल्प लेते है कि महिलाओं को किसी प्रकार का भेदभाव न सहना पड़े। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान वह समाज में अमीर और गरीब के बीच की असमानता को दूर करने पर केन्द्रित रहेंगी।

यूएनडीपी के अधिकारी अशीम स्टीनर ने कहा कि पद्मलक्षमी भेदभाव के आधार पर पीछे रह गए लोगों के लिए लड़ाई लड़ने में आगे रही हैं। हमे इसी तरह के लोगों की आवश्यकता है।

उल्लेखनीय है कि लक्ष्मी पॉप शेफ कार्यक्रम की जज और होस्ट रह चुकी हैं। साथ ही न्यू-यॉर्क टाइम्स की सबसे अधिक बिकने वाला लेखक भी रह चुकी हैं।

Updated : 8 March 2019 6:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top