Home > विदेश > अब सीबीआई, बांग्लादेश की एसीसी के साथ मिलकर करेगी काम

अब सीबीआई, बांग्लादेश की एसीसी के साथ मिलकर करेगी काम

अब सीबीआई, बांग्लादेश की एसीसी के साथ मिलकर करेगी काम
X

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) अब बांग्लादेश की एंटी-करप्शन कमीशन(एसीसी) के साथ मिलकर काम करेगी। इससे दोनों एजेंसियां अपराधियों के दूसरे देश में भाग जाने पर समन्वय स्थापित कर सकेंगी। इसे लेकर शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।

भारत-बांग्लादेश के बीच हुए इस समझौते पर भारत की ओर से सीबीआई के संयुक्त सचिव(नीति) अमित कुमार और बांग्लादेश की ओर से एसीसी के महानिदेशक(प्रिवेन्शन) एवं अतरिक्त सचिव सरवर महमूद ने हस्ताक्षर किए। भारत-बांग्लादेश के बीच ये समझौता बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में हुआ। डॉ मोमेन अपनी चार दिवसीय आधिकारिक भारत यात्रा पर दिल्ली में हैं।

इसी तरह भारत और बांग्लादेश ने लोक सेवकों के प्रशिक्षण के लिए शुक्रवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। भारत-बांग्लादेश के बीच हुए इस समझौते के मुताबिक भारत सरकार का राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र (एनसीजीजी) अगले छह साल में बांग्लादेश के 1800 लोक सेवकों को प्रशिक्षण देगा।

Updated : 8 Feb 2019 2:10 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top