Home > विदेश > अमेरिका ने पहली तिमाही में बनाया आर्थिक विकास दर का नया रिकार्ड

अमेरिका ने पहली तिमाही में बनाया आर्थिक विकास दर का नया रिकार्ड

अमेरिका ने पहली तिमाही में बनाया आर्थिक विकास दर का नया रिकार्ड
X

लॉस एंजेल्स। अमेरिका ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3.2 फीसद वार्षिक दर से आर्थिक विकास दर हासिल की है। यह पिछले अनुमानों से बेहतर और एक उल्लेखनीय प्रदर्शन है। वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को जैसे ही ये आंकड़े जारी किए, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ख़ुशी से फूले नहीं समाए। विसकोनसिन में नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन की रैली में जाने से पूर्व ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने रिकार्ड तोड़ दिया है।

उल्लेखनीय है कि इस माह के अंत तक यह आर्थिक विकास दर समीक्षा के दौरान खरी उतरती है तो ट्रम्प को एक बार फिर मौक़ा मिल जाएगा कि वह आर्थिक विकास मोर्चे पर सही दिशा में क़दम बढ़ा रहे हैं। इसका लाभ उन्हें अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भी मिल सकता है।

ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह 3.2 फीसद विकास दर उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव-2020 के संभावित डेमोक्रेटिक प्रत्याशियों में बर्नी सैंडर्स और जोई बिडेन जिस तरह आर्थिक विकास दर पर अंगुली उठा रहे हैं, उन्हें अपनी बात का जवाब मिल जाएगा। पिछले 16 साल में यह कीर्तिमान स्थापित नहीं हुआ है।

Updated : 27 April 2019 10:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top