Home > विदेश > म्यांमार सेना प्रमुख पर आईसीजे में मुकदमा चलाए जाने की मांग

म्यांमार सेना प्रमुख पर आईसीजे में मुकदमा चलाए जाने की मांग

म्यांमार सेना प्रमुख पर आईसीजे में मुकदमा चलाए जाने की मांग
X

लॉस एंजेल्स। संयुक्त राष्ट्र मानवीय अधिकार एजेंसी ने मयांमार में नृशंस अत्याचारों और हत्याओं के लिए म्यांमार सेना के प्रमुख जनरल मिन आंग हैलंग सहित छह वरिष्ठ कमांडरों पर अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय में आपराधिक मुकदमा चलाए जाने की मांग की है।

इंडोनेशिया के पूर्व अटॉर्नी जनरल मार्जूकी दारूसमन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति ने रिपोर्ट में बांग्लादेश के सीमावर्ती रखाइन प्रांत में रोहिंग्या मुस्लिम समुदाय के साथ हुई ज्यादतियों को एक सोची समझी रणनीति बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नृशंस हत्याकांड में दस हजार लोग मारे गए थे। जांच समिति ने इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए 875 लोगों से पूछताछ की और उपग्रहों लिए गए चित्रों को भी आधार बनाया गया।

जांच दल ने म्यांमार सेना के छह अधिकारियों को दोषी ठहराने के अलावा इस पूरे मामले में नोबल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की चुप्पी पर भी अफसोस जाहिर किया है।

Updated : 28 Aug 2018 2:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top