Home > विदेश > मसूद अजहर को जर्मनी ने दिया बड़ा झटका

मसूद अजहर को जर्मनी ने दिया बड़ा झटका

मसूद अजहर को जर्मनी ने दिया बड़ा झटका
X

नई दिल्ली। जर्मनी ने मसूद अजहर को यूरोपीय यूनियन में वैश्विक आतंकी की सूची में डालने के पहली पहल कर दी है। उसने यूरोपीय यूनियन में प्रस्ताव रख दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, जर्मनी ने मसूद अजहर को यूरोपीय यूनियन में ग्लोबल आतंकी की लिस्ट में डालने के लिए कई अन्य राष्ट्रों से मिले हैं।

जर्मनी के इस कदम को सफलता मिलती है तो यूरोपीय यूनियन में शामिल 28 देशों में उसकी संपत्ति जब्त हो जाएगी और वह इन देशों की यात्रा भी नहीं कर सकेगा। आपको बताते जाए कि इससे पहले यूएन में अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कराने की पहल को चीन ने वीटो कर दिया था।

जर्मनी ने अजहर को यूरोपीय यूनियन द्वारा प्रतिबंधित कराने के लिए प्रस्ताव रख दिया है। लेकिन अब तक जर्मनी की पहल पर कोई समाधान नहीं आया है। उन्होंने बताया कि यूरोपीय यूनियन के सारे 28 देशों के समर्थन के बाद ही प्रस्ताव पास होगा। यूरोपीय यूनियन में इस तरह के मामलों पर आम सहमति के आधार पर निर्णय लेना होगा।

Updated : 20 March 2019 6:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top