Home > विदेश > फिलीपींस में 6.8 तीव्रता का भूकंप

फिलीपींस में 6.8 तीव्रता का भूकंप

फिलीपींस में 6.8 तीव्रता का भूकंप
X

मनीला। फिलीपींस के मिंडनाउ द्वीप में रविवार को भूकंप का शक्तिशाली झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई। गत अक्टूबर में भी इस द्वीप में शक्तिशाली भूकंप आया था।

भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है और न ही किसी के हताहत होने की खबर है। हालांकि कुछ मकानों को क्षति पहुंची है।अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

विदित हो कि पैसिफिक रिंग ऑफ फायर का हिस्सा होने की वजह से फिलीपींस में अक्सर भूकंप के झटेके आते रहते हैं। पिछले अक्टूबर महीने में भूकंप के तीन शक्तिशाली झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रताएं रिक्टर पैमाने पर छह से अधिक थीं। इन भूकंपों में करीब 20 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा स्कूलों और अपार्टमेंट्सकी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकांश लोगों की मौत दीवारें गिरने हुई थी। इतना ही नहीं भूकंप के हल्के झटके लगातार आने से लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर आश्रय भी लेना पड़ा था।

Updated : 15 Dec 2019 11:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top