Home > विदेश > कश्मीर को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की तैयारी में विदेश मंत्री, कानून मंत्रालय असमंजस में

कश्मीर को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की तैयारी में विदेश मंत्री, कानून मंत्रालय असमंजस में

ब्रिटिश वकील के सम्पर्क में पाक सरकार

कश्मीर को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की तैयारी में विदेश मंत्री, कानून मंत्रालय असमंजस में
X

नईदिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। भारत में जब से धारा 370 को जम्मू कश्मीर से खत्म कर दिया है तभी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। विभिन्न मंचों पर मिली हार से हताश निराश पाकिस्तान गीदड़भभकी देने से भी नहीं चूक रहा है।

दरअसल जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में जाने की पाक विदेश मंत्री महमूद कुरैशी की घोषणा को लेकर पाकिस्तान में एक राय है या फिर एक के बाद एक बेतुके कदमों का महज हिस्सा है। पाकिस्तान से उठ रही आवाजों को देखने से लगता है की मामला कुछ और ही है। अपनी बौखलाहट में विदेश मंत्री तो आईसीजे में जाने की बोल बैठेऔर ब्रिटिश वकील के संपर्क में भी हैं कहा जा रहा है की इस मामले को अंतरराष्ट्रीय बनाने में मिलेगी मदद लेकिन पाक का कानून मंत्रालय इसे लेकर असमंजस की स्थिति में है। पाकिस्तानी अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार कानून मंत्रालय को इस बारे में अंतिम राय देना बाकी है कि इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में उठाया जाए या नहीं।



Updated : 24 Aug 2019 9:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top