Home > विदेश > इजराइल का अंतरिक्षयान 'बेरेशीट' हुआ दुर्घटनाग्रस्त

इजराइल का अंतरिक्षयान 'बेरेशीट' हुआ दुर्घटनाग्रस्त

इजराइल का अंतरिक्षयान बेरेशीट हुआ दुर्घटनाग्रस्त
X

येहुद (इजराइल)। चांद की सतह पर पहुंचने से पहले गुरुवार शाम इजाराइल का बेरेशीट नामक अंतरिक्षयान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद इजराइल पहला निजी वित्त पोषित चंद्र मिशन बनाने में नाकाम हो गया। चांद पर उतरने से पहले अंतरिक्षयान का संपर्क पृथ्वी स्थित नियंत्रण कक्ष से टूट गया। इसके बाद यह दुर्घटना घटी।

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक इजराइल एरोस्पेस के अधिकारी ओफर डोरेन ने बताया कि हमारा यान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसके टुकड़े चंद्रमा की सतह पर बिखर गए हैं। दरअसल अंतरिक्षयान का इंजन बंद हो गया। जब तक उसे दोबारा चालू किया जाता, तब तक यान की गति लैंडिंग के हिसाब से बहुत ज्यादा हो गई थी। वैज्ञानिक दुर्घटना का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। नेतन्याहू ने कहा है कि इस असफतला के बाद भी इजाराइल अपने प्रयास जारी रखेगा।

उल्लेखनीय है कि अगर यह मिशन कामयाब हो गया होता तो सोवियत संघ, अमेरिका और चीन के बाद इजाराइल वह चौथा देश बन जाता जो चांद पर अंतरिक्ष यान उतारता। बेरेशीट अंतरिक्ष यान को 22 फरवरी को सफलता के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन चांद पर उतरने में असफल रहा।

Updated : 12 April 2019 8:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top