Home > विदेश > भारत 58 श्रीलंकाई शर्णार्थियों को भेजेगा वापस

भारत 58 श्रीलंकाई शर्णार्थियों को भेजेगा वापस

भारत 58 श्रीलंकाई शर्णार्थियों को भेजेगा वापस
X

कोलंबो/नई दिल्ली। भारत शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायोग (यूएनएचसीआर) के तत्वावधान में 58 श्रीलंकाई शर्णार्थियों को वापस श्रीलंका भेजेगा। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र कोलंबो पेज के मुताबिक, उत्तरी प्रांत के राष्ट्रीय नीति, आर्थिक मामले, पुनर्स्थापन और पुनर्वास मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि श्रीलंकाई गृह-युद्ध के दौरान येे शर्णार्थी भारत आ गए थे। मंत्रालय के सचिव सिवागनानोस्थी ने बताया कि इस समूह में 23 परिवारों के 58 लोग शामिल हैं जिनमें 26 महिलाएं और 32 पुरुष हैं। इन लोगों को श्रीलंकाई विमान से वापस भेजा जाएगा।

विदित हो कि स्वदेश आने के बाद ये शर्णार्थी मन्नार, जाफना, ववूनिया, त्रिनकोमाली और कोलंबों में फिर से बसाए जाएंगे।

इस दौरान वैश्विक एजेंसी यूएनएचसीआर इन्हें मुफ्त एयर टिकट, पुन:एकीकरण भत्ता 10000 रुपये प्रति वयस्क और प्रति अवयस्क 5000 रुपये देगी। इसके अलावा प्रत्येक परिवार को गैर खाद्य भत्ता के रूप में दस हजार रुपये देगी। साथ ही मंत्रालय प्रत्येक शरणार्थी को हवाई अड्डे पर पांच हजार रुपये और अस्स्थायी आश्रय के लिए 25000 रुपये, उपकरणों के लिए 3000 रुपये और 5000 रुपये भूमि की सफाई के लिए देगा।

Updated : 9 April 2019 1:33 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top