Home > विदेश > हांगकांग चीन और उसके विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का हिस्सा, चुनाव नतीजों का कोई अर्थ नहीं : विदेश मंत्री

हांगकांग चीन और उसके विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का हिस्सा, चुनाव नतीजों का कोई अर्थ नहीं : विदेश मंत्री

हांगकांग चीन और उसके विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का हिस्सा, चुनाव नतीजों का कोई अर्थ नहीं : विदेश मंत्री
X

टोक्यो। जिला परिषद चुनाव के नतीजे आने के बाद चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को कहा कि हांगकांग चीन का हिस्सा है और वहां स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे का कोई मतलब नहीं है।

हांगकांग के सामुदायिक स्तर के चुनाव के परिणामों के अनुसार लोकतंत्र समर्थक गुट को भारी जीत मिली है। इससे चीन की कठपुतली सरकार को साफ संदेश मिला है कि लोगों का समर्थन प्रदर्शन की मांगों के साथ है।

वांग ने यहां प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ''यह स्पष्ट है कि हांगकांग चीन और उसके विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का हिस्सा है और क्या हो रहा है, यह मायने नहीं रखता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''हांगकांग से छेड़छाड़ करने और उसकी समृद्धि एवं स्थिरता को नुकसान पहुंचाने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी।''

Updated : 25 Nov 2019 3:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top