Home > विदेश > अमेरिका के हिंदू मंदिरों में हनुमान जयंती पर्व पर हनुमान चालीसा का पाठ

अमेरिका के हिंदू मंदिरों में हनुमान जयंती पर्व पर हनुमान चालीसा का पाठ

अमेरिका के हिंदू मंदिरों में हनुमान जयंती पर्व पर हनुमान चालीसा का पाठ
X

लॉस एंजेल्स। अमेरिका का प्रवासी भारतीय समुदाय शुक्रवार को मंदिरों में हनुमान जयंती समारोह मना रहा है। इस अवसर पर दो घंटे के कार्यक्रम में मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और प्रतिमा पर तेल चढ़ाया जाएगा। इस तरह के कार्यक्रम शिकागो, न्यू यॉर्क, ह्युस्टन और बोस्टन आदि महानगरों में स्थित हिंदू मंदिरों में आयोजित किए गए हैं।

सरकारी और प्राइवेट आफिसों में कार्य दिवस होने के नाते सभी कार्यक्रम शाम को रखे गए हैं। मंदिरों में अधिकाधिक लोगों की मौजूदगी को देखते हुए हनुमान चालीसा और संकीर्तन के बाद हनुमान जी का अभिषेक किया जाएगा और स्वादिष्ट लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। नार्थ हालीवुड में वेदांत सोसाइटी में शुक्रवार को दिन भर हनुमान जी के पाठ और सायं में संकीर्तन और बाद में महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है।

Updated : 4 May 2019 9:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top