Home > विदेश > जी-20 शिखर सम्मेलन : भारत, जापान और अमेरिका के बीच हुई त्रिपक्षीय बैठक

जी-20 शिखर सम्मेलन : भारत, जापान और अमेरिका के बीच हुई त्रिपक्षीय बैठक

जी-20 शिखर सम्मेलन : भारत, जापान और अमेरिका के बीच हुई त्रिपक्षीय बैठक
X

ओसका। जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस शिखर सम्मलेन में पीएम मोदी, ट्रंप समेत इस इस ग्रुप के कई देश के नेता शिरकत कर रहे हैं। आज यानी शुक्रवार की सुबह जी 20 समिट से इतर सबसे पहले भारत, जापान और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय बैठक हुई। अमेरिका-जापान-भारत के नेताओं की त्रिपक्षीय बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने हिस्सा लिया। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी और शिंजो आबे को जीत की बधाई दी और कहा कि आप दोनों अपने देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्वीपक्षीय बातचीत हुई। जापान के ओसाका में जी-20 सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस बैठक में पीएम मोदी और ट्रंप में चार मुद्दों मसलन, ईरान, 5जी, द्विपक्षीय संबंध और रक्षा पर बातचीत हुई। इस मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई भी दी।

Updated : 28 Jun 2019 4:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top