Home > विदेश > दक्षिण कोरिया के पांच शहरों में आग लगने के बाद राष्ट्रीय आपदा घोषित

दक्षिण कोरिया के पांच शहरों में आग लगने के बाद राष्ट्रीय आपदा घोषित

दक्षिण कोरिया के पांच शहरों में आग लगने के बाद राष्ट्रीय आपदा घोषित
X

सिओल (दक्षिण कोरिया)। दक्षिण कोरिया ने गुरुवार रात पांच शहरों में आग लगने के बाद राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दी है। आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी यॉनहाप ने अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों के हवाले से कहा कि आग की शुरुआत उत्तर पूर्व सीमा के गोजोंग टाउन से हुई और धीरे धीरे अन्य शहरों को अपने आगोश में ले लिया। यह आग लगभग 250 हेकटेयर में फैली है। इस आपदा में 120 घरों को नुकसान पहुंचा है और करीब चार हजार लोगों काेे सुरक्षित जगहोंं पर पहुंचा दिया गया हैैै।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए 872 अग्निशमन विभाग की गाड़ियां जुटी हुई हैं। साथ ही अग्निशमन विभाग के 3,250 कार्यकर्ता आग बुझाने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि फायर एजेंसी ने गुरुवार रात को उच्चस्तरीय अलर्ट घोषित कर दिया। यह तभी घोषित किया जाता है जब किसी दुर्घटना का प्रभाव पूरे राष्ट्र पर पड़ रहा हो। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

Updated : 5 April 2019 9:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top