Home > विदेश > दुनिया का सबसे महंगा तलाक!

दुनिया का सबसे महंगा तलाक!

दुनिया का सबसे महंगा तलाक!
X

न्यूयॉर्क। सिएटल एरिया जज ने अमेजन डॉट कॉम आईएनसी फाउंडर जेफ बेजोस और मैकेंजी बेजोस का तलाक शुक्रवार को फाइनल कर दिया। इसके साथ ही 25 साल का यह रिश्ता खत्म हो गया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार तलाक होने पर मैकेंजी को अमेजन स्टॉक से 38.3 बिलियन डॉलर (2.62 लाख करोड़ रुपए) मिलेंगे।

दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर अमेजन ने अप्रैल में कहा था कि तलाक के लिए अदालत की सहमति मिलने पर कंपनी के 4 प्रतिशत स्टॉक या 19.7 मिलियन शेयर मैकेंजी के नाम कर दिए जाएंगे। दंपति ने जनवरी में ट्विटर पर जॉइंट स्टेटमेंट में तलाक की योजना को लेकर घोषणा की थी। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि जेफ बेजोस अमेजन की वोटिंग पावर खो सकते हैं या वे और मैकेंजी लॉर्ज पोजिशन को लिक्विडेट कर देंगे।

जेफ के पास 114.8 बिलियन डॉलर की कीमत के 12 फीसदी स्टेक हैं और वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी पत्नी मैकेंजी ने कहा कि वे जेफ को अपने शेयर का वोटिंग कंट्रोल सौंप देंगी। मैकेंजी ने मई में गिविंग प्लेज चैरिटी जॉइन करी थी। यह कैंपेन वर्ष 2010 में अरबपति वारेन बफेट और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्फ के को फाउंडर बिल गेट्स ने अनाउंस किया था।

Updated : 7 July 2019 1:26 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top