Home > विदेश > मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का रास्ता साफ, ट्रम्प ने किया वीटों का इस्तेमाल

मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का रास्ता साफ, ट्रम्प ने किया वीटों का इस्तेमाल

मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का रास्ता साफ, ट्रम्प ने किया वीटों का इस्तेमाल
X

वाशिंगटन/नई दिल्ली| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रपति पद का पहला वीटो जारी किया। जो मेक्सिको के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका की सीमा पर एक दीवार के लिए अपनी आपातकालीन घोषणा को समाप्त करेगा। गुरुवार को नेशनल इमरजेंसी के प्रस्ताव पर मुंह की खाने के बाद ट्रम्प ने आज अपने वीटों का प्रयोग किया है।

उल्लेखनीय है कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने एक दर्जन सिनेटर की मदद से रिपब्लिकन पार्टी के प्रस्ताव को 59-41 से रद्द कर दिया। इस प्रस्ताव के समर्थन में रिपब्लिकन को 67 मतों की ज़रूरत थी। इस प्रस्ताव के रद्द होने के चंद मिनट बाद ट्रम्प ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह पहली बार वीटो इस्तेमाल करेंगे। कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक बहुल सदन पहले ही नेशनल इमरजेंसी के प्रस्ताव को ख़ारिज कर चुकी थी।

Updated : 16 March 2019 4:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top