Home > विदेश > कारोबारी जंग से चीन की जीडीपी में हुई गिरावट

कारोबारी जंग से चीन की जीडीपी में हुई गिरावट

कारोबारी जंग से चीन की जीडीपी में हुई गिरावट
X

लॉस एंजेल्स। चीन की जीडीपी दूसरी तिमाही में गिर कर 6.7 प्रतिशत रह गई है। इस पर मैक्री ग्रुप समूह में अर्थ शास्त्री लैरी हू ने आगाह किया है कि अमेरिका के साथ कारोबारी जंग कुछ महीनों तक चलती रही तो चीनी अर्थ व्यवस्था के लिए और भी ख़राब होगा।

जनवरी से मार्च तक की पहली तिमाही में चीन की जीडीपी 6.8 प्रतिशत थी, लेकिन कारोबारी जंग से भवन और निर्माण कार्यों में निवेश कम हुआ, कल कारख़ानों में पहले से उत्पादन गिर गया। इससे बड़ी बात यह हुई कि व्यावसायिक गतिविधियां ठप्प हो गईं। इससे दूसरी तिमाही में जीडीपी में गिरावट आई। इसके साथ-साथ फ़िक्स्ड एसेट में भी गिरावट आई है, जो पिछली तिमाही में 6.1 प्रतिशत से घट कर इस तिमाही में घटकर 6 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है।

लैरी हू ने कहा कि अमेरिका के साथ कारोबारी जंग के मद्देनज़र चीन को इस बात का भी स्मरण रखना होगा कि वह यूरोपीय समुदाय पर कारोबार के लिए जितना भरोसा कर रहा है, वे अमेरिका के परंपरगत कारोबारी मित्र हैं, भले ही आज उनके संबंध निशाने पर हैं। इसके अलावा मार्केट में उसे ऋण की स्थिति में सुधार करना होगा।

Updated : 17 July 2018 11:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top