Home > विदेश > अफगानिस्तान में हुआ बम धमाका, 7 की मौत, 85 घायल

अफगानिस्तान में हुआ बम धमाका, 7 की मौत, 85 घायल

अफगानिस्तान में हुआ बम धमाका, 7 की मौत, 85 घायल
X

काबुल। अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत के कलत शहर में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे एक सरकारी अस्पताल के पास ट्रक में हुए बम धमाके से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 85 लोग घायल हुए हैँ। धमाके के कारण कई कार्यालयों को इमारतें और घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

समाचार चैनल टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के पास द नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी(एनडीएस) का कार्यालय भी स्थित है। हालांकि धमाके में एनडीएस के कार्यकर्ताओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

एनडीएस कार्यकर्ताओं ने बताया कि कंदाहर शहर से एम्बुलेंस को बुलाया गया है जिससे घायलों को कंदाहर प्रांत के अस्पतालों में ले जाया जा सके। ज्यादातर घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

प्रोविंशल काउंसिल के अध्यक्ष अट्टा जन हकबायन ने पहले बताया था कि धमाके में 20 लोग मारे गए हैं, जबकि 60 लोग घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

तालिबान आंतकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि एनडीएस के ऑफिस को लक्ष्य कर यह धमाका किया गया था।

Updated : 19 Sep 2019 8:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top