Home > विदेश > अमेरिका के मिड वेस्ट में बाढ़ से तीन मरे, कस्बे खाली कराए गए

अमेरिका के मिड वेस्ट में बाढ़ से तीन मरे, कस्बे खाली कराए गए

अमेरिका के मिड वेस्ट में बाढ़ से तीन मरे, कस्बे खाली कराए गए
X

लॉस एंजेल्स। अमेरिका के मिड वेस्ट में बर्फ से ढंकी पहाड़ियों की बर्फ पिघलने और मूसलाधार बरसात से आयोवा, नेबरासका, विसकोनसिन, मिनिसोटा और साउथ डेकोटा राज्यों में बाढ़ के कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। बाढ़ में अभी तक अधिकृत तौर पर तीन लोगों के मरने की घोषणा की गई है। इनमें से एक व्यक्ति कुछ लोगों को बचाने की कोशिश करते हुए प्राण गंवा बैठा। पिछले सप्ताह इस क्षेत्र में बर्फीला तूफान आया था, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। मिसूरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। आयोवा और नेबरासका के निचले इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। आयोवा के दक्षिण पश्चिम में एक व्यक्ति अपने वाहन के साथ बाढ़ में बह गया तो एक अन्य नेबरासका में पुल के ढह जाने से नदी में गिर कर जान गंवा बैठा। दो अन्य लोग लापता हैं। विसकोनसिन के गवर्नर टोनी एवेर्स ने एक बयान में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि और मूसलाधार बरसात से यह संकट पैदा हुआ है। इससे नदी-नालों में बाढ़ आ गई।

Updated : 19 March 2019 5:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top