Home > विदेश > भारत-यूएस के बीच एशिया-अफ्रीका की बेहतरी को लेकर समझौता

भारत-यूएस के बीच एशिया-अफ्रीका की बेहतरी को लेकर समझौता

भारत-यूएस के बीच एशिया-अफ्रीका की बेहतरी को लेकर समझौता
X

न्यूयार्क/नई दिल्ली। भारत और अमेरिका ने एशिया-अफ्रीका में विकास कार्यों के लिए हुए समझौते के प्रथम संशोधन को मंजूरी दे दी है। इस पर भारत की ओर से विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव देवयानी खोब्रागुडे और अमेरिका की ओर से यूएसएड के निदेशक मार्क एंथोनी वाइट् ने हस्ताक्षर किए। यह समझौता त्रिपक्षीय वैश्विक विकास के लिए दोनों देशों के संयुक्त सहयोग को लेकर किया गया है।

समझौते के प्रथम संशोधन के मुताबिक दोनों देश इस समझौते को साल 2021 तक विस्तार देने के लिए राजी हो गए हैं। इससे दोनों देशों द्वारा कौशल विकास परियोजनाओं के लिए संयुक्त कार्य को विस्तार दिया जा सकेगा। साथ ही वर्तमान में चल रही इस तरह की परियोजनाओं का निरीक्षण जारी रखा जा सकेगा। इस समझौते के मुताबिक दोनों देश कृषि, प्रादेशिक संपर्क, व्यापार, निवेश, पोषण, स्वास्थ्य, क्लीन एनर्जी, महिला सशक्तिकरण, आपदा प्रबंधन, जल प्रबंधन, सैनिटेशन, शिक्षा सहित कई सेक्टर में चल रही परियोजनाओं में संयुक्त प्रयास करेंगे।

Updated : 29 March 2019 12:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top