Home > हेल्थ/लाइफ स्टाइल > मोटे लोगों में स्ट्रोक का खतरा कम : शोध

मोटे लोगों में स्ट्रोक का खतरा कम : शोध

मोटे लोगों में स्ट्रोक का खतरा कम : शोध
X

नई दिल्ली। मोटापा या अधिक वजन होने से भले ही कई गंभीर बीमारियों का खतरा हो, लेकिन यह स्ट्रोक (हृदयाघात) से बचाने में मदद करता है। मोटे लोगों को स्ट्रोक का खतरा कम रहता है। यह दावा अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी की एक अध्ययन में किया गया है। इस शोध में कहा गया है कि अधिक वजन हृदयाघात, किडनी और दिल से संबंधित बीमारियों के मरीजों को बचाने में मददगार है। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जियोलु लुई ने कहा कि मोटोपा स्ट्रोक के खतरे को कापी हद तक कम कर देता है।

इस अध्ययन में पाया गया कि स्ट्रोक से मरने वाले लोगों में सामान्य वजन वाले लोगों के मुकाबले बहुत अधिक वजन वाले मोटापे के शिकार लोगों की संख्या 62 फीसदी कम थी। मोटे लोगों में स्ट्रोक का खतरा 42 फासदी कम था। लेकिन जो लोग अंडर वेट यानी जिनकी मोटाई सामान्य से कम थी, उनमें स्ट्रोक का खतरा 67 फीसदी अधिक था। इस अध्ययन में यह भी दावा किया गया कि मोटापा बुजुर्ग लोगों को दीर्घकालीन रोगों से बचाने में भी मदद करता है। इस शोध में औसतन 71 वर्ष के 1033 लोगों पर अध्ययन किया गया है।

Updated : 6 March 2019 5:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top