Home > हेल्थ/लाइफ स्टाइल > कैंसर की रोकथाम पर मोदी सरकार की पहल

कैंसर की रोकथाम पर मोदी सरकार की पहल

20.6 फीसदी गर्भाशय व 17.4 फीसदी मौतें स्तन कैंसर की भेंट चढ़ जाती हैं महिलाएं

कैंसर की रोकथाम पर मोदी सरकार की पहल
X

नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को राज्य सभा में कहा कि देश में केंसर से मरने वालों में सर्वाधिक मामले महिलाओं के हैं जो कुल मौतों में लगभग 20.6 फीसदी मौतें गर्भाशय के कैंसर के कारण और 17.4 फीसदी मौतें स्तन कैंसर के कारण होती हैं। इन मौतों पर चिंता जताते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम की जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री की तीन वर्षीय रिपोर्ट (2012-14) के अनुसार उन्नीस (19) जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्रियों (पीबीसीआर) में महिलाओं में सर्वाधिक सामान्य कैंसर स्तन कैंसर है, छह (6) पीबीसीआर में महिलाओं में सर्वाधिक सामान्य कैंसर गर्भाशय का कैंसर है और देश में सत्ताईस (27) विभिन्न पीबीसीआर में से सोलह (16) पीबीसीआर में यह दूसरा सर्वाधिक सामान्य कैंसर है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार कैंसर की रोकथाम, निदान और उपचार सहित स्वास्थ्य देखभाल में सुधार लाने संबंधी राज्य सरकारों के प्रयासों में सहयोग करती है। यह प्रयास जिला स्तर पर जारी हैं। मुख्य ध्यान तीन प्रकार के कैंसरों नामत: स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर और मुख कैंसर पर दिया गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम और अनुसंधान संस्थान (एनआईसीपीआर), नोएडा ने आम जनसंख्या में जागरूकता फैलाने के लिए www.cancerindia.org.in नामक वेबसाइट प्रारंभ की है।

Updated : 8 Aug 2018 1:11 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top