Home > राज्य > मध्यप्रदेश > गुना > साफ पानी में पनपता है डेंगू का मच्छर : जैन

साफ पानी में पनपता है डेंगू का मच्छर : जैन

साफ पानी में पनपता है डेंगू का मच्छर : जैन
X

गुना/निज प्रतिनिधि। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है, इसलिए जरुरी है कि हम अपने आसपास पानी को एकत्रित नहीं होने दें। यह बात सिविल सर्जन डॉ. एसपी जैन ने कही। श्री जैन डेंगू एवं मलेरिया से बचाव को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। जिला अस्पताल के रेडक्रास भवन में आयोजित कार्यशाला में डॉ. जैन ने मैदानी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि ऐसी बीमारियों को लेकर मैदानी कार्यकर्ताओं की भूमिका जहां काफी महत्वपूर्ण होती है, वहीं उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। डॉ. जैन के अनुसार मैदान कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुँचे और उन्हे डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारियों की जानकारी देते हुए उनके फैलने के कारण एवं निदान से अवगत कराएं। लोगों से अपने घर के आसपास पानी एकत्रित नहीं होने का आग्रह करें।


जनजागरुकता जरुरुी : बुनकर

सीएमएचओ डॉ. पी. बुनकर ने कहा कि डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए जनजागरुकता जरुरी है। उन्होने कहा कि यह बीमारी गर्मियों में ज्यादा फैलती है, कारण पानी की कमी के कारण इस मौसम में लोग पानी एकत्रित करके रखते है, जिनमें मच्छर पनपते है। पूर्व सीएमएचओ डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि टंकी, गमलों, प्लास्टिक सामग्री, फ्रिज की ट्रे सहित कूलर में मच्छर के लार्वा पनपते है, जो बीमारी को जन्म देते है। इसलिए समय-समय पर इनका पानी बदलते रहें। इसके साथ ही बुखार आदि आने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। इस दौरान एमटीएस अनिल शुक्ला, सत्येन्द्र रघुवंशी, डॉ एसजे बेग, सत्येन्द्र शर्मा मौजूद थे।

Updated : 28 March 2019 3:27 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top